About Us
'लाइव इंडिया 7’ हिंदी माध्यम में पल-पल की ख़बरें, समाचार आपतक पहुँचाने वाली भारत का आनलाइन न्यूज पोर्टल है। राष्ट्रीय और प्रादेशिक समाचार की आधिकारिक वेबसाइट होने के नाते मीडियाकर्मियों के ज़रिए जुटाए जा रहे समाचारों, ख़बरों और विचारों को हम आप तक पहुँचाने का काम करते है।
'लाइव इंडिया 7’ द्वारा चाहे बात ब्रेकिंग न्यूज़ की हो या फिर राजधानी दिल्ली, भारत के प्रमुख शहरों, नगरों से लेकर सुदूर गांवों तक घट रही घटनाओं की सीधे ख़बर लेते हुए ताज़ातरीन समाचारों को जन-जन तक पहुँचाने का दायित्व, निभाया जाता है।हमारे मीडियाकर्मी जिस तत्परता, निष्ठा और ईमानदारी से ये ख़बरें आपतक पहुँचाते हैं हम समझते हैं कि उस तरह दूसरा औऱ कोई आप्शन मिलना मुश्किल है।
'लाइव इंडिया 7’ बिना एक पल रुके, हर क्षण यानी सप्ताह में सातों दिन-चौबीस घंटे 24x7 आपको आपसे जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण, रोचक व उपयोगी जानकारी/खबरें मुहैया कराता है। इस काम को सुनिश्चित करने के लिए अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी समझ और नज़र रखने वाली मीडियाकर्मी नियुक्त हैं. इनकी देखरेख और सूझबूझ से इस वेबसाइट/न्यूज पोर्टल को संपादित किया जाता है. वेबसाइट पर ताज़ातरीन ख़बरों का संकलन अपने पाठकों को ध्यान में रखकर किया जाता है।