हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग किया तो जान से मारने की धमकी दे रहे हत्यारे...
रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा
प्रयागराज:- अपनी मां की हत्या की निष्पक्ष जाँच की मांग करना एक युवक को भारी पड़ रहा है। हत्यारे अब युवक को धमका रहे है की परिणाम बुरा होगा। धमकी से सहमे पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से उक्त बाते सामने रखी और अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी। प्रयागराज जनपद के नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजा तालाब चकदेवानंद के रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी मां लीलावती की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है। सुनील ने बताया कि उसकी मां की हत्या 15 मार्च को उस समय कर दी गई जब वह दूध देने के दौरान पैसा मांगने गई थी। इस मामले में पुलिस ने राधेश्याम नाम के आरोपी को जेल भेजा था, लेकिन पुलिस की ढीली लिखा पढ़ी के चलते उसे जल्द रिहाई मिल गई और अब वह घूमकर सुनील को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
संगीन आरोपों की न्याय हित में होनी चाहिए जाँच
पीड़ित परिवार का कहना पुलिस ने मामले को हल्का कर दिया और सीसीटीवी फुटेज से सबूत मिटाए गए। जब वह अपनी मां की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे, तो वहां मौजूद सिपाही सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर रहे थे जिसकी जाँच होना चाहिए और उन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए जो अब उसे घूमकर धमकी दे रहा है। वैसे पुलिस पर घटना के साक्ष्य मिटाने के प्रयासों की जाँच होनी भी चाहिए अगर हत्या जैसे जघन्य अपराधों में इस तरह का रवैया अपनाया गया है तो मामला संगीन होना प्रतीत होता है।
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से ये मांगे की
सुनील ने अपनी मां की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और धमकी देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है ताकि उसे सुरक्षा मिल सके। पीड़ित परिवार ने प्रेस वार्ता कर अपनी मांगें रखी हैं और न्याय की गुहार लगाई है।यह पूरा मामला प्रयागराज जनपद के नैनी थाना क्षेत्र के मामा भांजा तालाब चकदेवानंद का है। जहाँ एक पुत्र अपनी मां भी न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाता घूमने को विवश हो रहा है।
Post a Comment