Header Ads

हिस्ट्रीशीटर के आतंक से परिवार परेशान, पुलिस मौन...



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज:- संगम नगरी प्रयागराज में दबंगों के हौसले बुलंद है। ताजा मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र का है जहां हिस्ट्रीशीटर के आतंक से पूरा परिवार परेशान है। पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए प्रधान अफसरी बेगम ने बताया कि मुझे और मेरे परिवार को हिस्ट्री सीटर इमरान से खतरा है। हिस्ट्रीशीटर का आतंक यूपी से लेकर मुंबई तक है। इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीटर वर्तमान समय में जमानत पर छूट के आया है।अब वह झूठे मुकदमे में फंसा कर रंगदारी भी मांग रहा है और हमारी छवि धूमिल करना चाहता है । साथ ही जान से मारने की धमकी भी देता है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि प्रधानी के चुनाव को लेकर वह कुछ भी कर सकता है सारी जानकारी पुलिस को दी गई है किंतु वह मौन है, जिससे दबंग का हौसला बढ़ता जा रहा है। उनके परिवार के साथ कभी भी कुछ हो सकता है । उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Blogger द्वारा संचालित.