Header Ads

सजा से बचने हेतु बलात्कार पीड़िता नाबालिग की हत्या , परिजनों ने आशंका व्यक्त की...



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज:- पास्को एक्ट से बचने के लिए क्या बलात्कार पीड़ित नाबालिक की हत्या कर दी गई ? परिजनों ने जताई है? आशंका पुलिस का रवैया ढुलमुल।

एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिसौना गांव में एक 12 वर्षीय बलात्कार पीड़िता के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या कर दी गयी क्योंकि वह 10 दिनों से लापता है।

क्या हुआ था?

10 मई 2024 को गांव के एक युवक ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया था, जिसके बाद एयरपोर्ट थाना में *पॉस्को एक्ट* के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपी को जेल भेज दिया गया।

3 अप्रैल 2025 को पीड़िता के माता-पिता को न्यायालय में बयान दर्ज कराना था, लेकिन इसी दिन आरोपी के भाइयों ने घर में घुसकर लड़की का अपहरण कर लिया।

पीड़िता के माता-पिता न्यायालय से जब वापस आए तो उन्हें उनकी बेटी के अपहरण होने पर सूचना मिली

परिजनों का कहना है कि उन्होंने तुरंत थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कहा कि “तुम भी खोजो, हम भी खोजेंगे” जैसा रवैया दिखाया। 13 अप्रैल तक भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है। इसलिए आज परिजनों को मजबूरी के तहत मीडिया के सामने अपनी बात रखनी पड़ी।

हत्या की आशंका

पीड़िता के पिता ने आशंका जताई कि चूंकि 18 अप्रैल को न्यायालय में उसकी बेटी का बयान दर्ज होना था, इसलिए आरोपियों ने उसे मारकर सबूत मिटाने की कोशिश की हो सकती है। उन्होंने मांग की कि पुलिस तुरंत मेरी लड़की को ढूंढे और बलात्कार के आरोपी को कड़ी सजा मिले।

Blogger द्वारा संचालित.