दबंगो द्वारा अवैध कब्जे से परेशान होकर पीड़ित ने लगायी मीडिया से गुहार बोले थाना प्रभारी नहीं सुन रहे हमारी समस्या...
रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा
प्रयागराज:- प्रयागराज। झूंसी थाना क्षेत्र के ग्राम हवेलिया निवासी शोएब खान ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी भूमिधरी भूमि पर पुलिस संरक्षण में अवैध रूप से कब्जा करने की प्रयास किता जा रहा है।
शोएब खान के अनुसार, उन्होंने यह जमीन वर्ष 2000 में खरीदी थी और तभी से उस पर उनका वैध कब्जा है। दाखिल-खारिज के सभी कागजात उनके नाम पर हैं। इसके बावजूद, निशा यादव नाम की एक महिला ने एक अन्य व्यक्ति से विवादित दस्तावेजों के माध्यम से भूमि को अपने नाम करवा लिया।
शोएब ने बताया कि निशा यादव को जमीन बेचने वाला व्यक्ति वह है जिसकी भूमि पहले ही लोक निर्माण विभाग (PWD) की परियोजना में चली गई थी, और उस जमीन का मुआवजा भी मिल चुका है। उक्त मामले में जिला जज के आदेश पर कार्यवाही हुई थी और PWD ने पुष्टि की थी कि वह भूमि अधिग्रहण में आ चुकी है।
विवाद फिलहाल इलाहाबाद हाईकोर्ट की राजस्व अदालत में लंबित है। बावजूद इसके, शोएब का आरोप है कि निशा यादव और उनके साथ कुछ दबंग किस्म के लोग ज़बरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। जब शोएब ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन उन्हें और उनके पुत्र को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जबकि उस दौरान विरोधी पक्ष ने कब्जे की कोशिश की।
शोएब ने बताया कि पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने पर फिलहाल निर्माण कार्य रुकवाया गया, लेकिन उन्हें अब भी डर है कि पुलिस की शह पर दोबारा जमीन कब्जाने की कोशिश की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है और अब मीडिया के सामने भी अपनी बात रखी है। शोएब ने यह भी दावा किया कि उन्हें निशा यादव और उसके समर्थकों से जान का खतरा है।
शोएब ने आरोप लगाया कि स्थानीय थाना प्रभारी ने उन्हें सीयूजी नंबर से कॉल कर धमकी दी और कहा कि “जमीन की तरफ देखना भी मत, वरना जेल भेज दूंगा।” उन्होंने सवाल किया कि जब सारी जमीन वैध रूप से उनकी है, तो क्या अब न्याय मांगना भी अपराध हो गया है?
Post a Comment