Header Ads

किन्नर अखाड़े में देर रात हुई विशेष हवन और पूजा...



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज:- विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ मेले में सुर्ख़ियों में रहने वाले किन्नर अखाड़े के संत लोगों के बीच सिर्फ आकर्षण का केंद्र ही नहीं होते, बल्कि यह नागा सन्यासियों की तरह देर रात तक कठिन साधना भी करते हैं. वही देर रात कड़कड़ाती ठंड में भी माहौल गर्म हो गया जब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरी के नेतृत्व में हवन पूजन हुआ। आग की लपटों में धधकते हवन कुंड के सामने किन्नर अखाड़े के संत यह साधना खुद अपने लिए नहीं बल्कि देश व समाज के कल्याण व उसकी तरक्की के लिए हवन पूजन किया। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले और मौनी अमावस्या सकुशल संपन्न हो इसके लिए विशेष हवन पूजा अखाड़े में संपन्न हुआ।

तंत्र साधना में इस तरह की पूजा को गुप्त तरीके से लोगों की भीड़ से अलग सुनसान जगहों पर किये जाने की परम्परा है, लेकिन किन्नर अखाड़े में आधी रात को होने वाली इस पूजा में श्रद्धालुओं को इसे देखने व इसमें शामिल होने की छूट रहती है।

किन्नर अखाड़े में होने वाली पूजा में जानवरों के बजाय कद्दू व अन्न की बलि देकर परम्पराओं का पालन किया जाता है। वैसे तो किन्नर अखाड़े के आराध्य महादेव यानी भगवान शिव हैं, लेकिन कुंभ में इसके संत काली पूजा व अघोर साधना कर देश व समाज की खुशहाली की कामना करते हैं।



Blogger द्वारा संचालित.