Header Ads

डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज जी के शिविर मे श्रीमद भागवत कथा संपन्न...



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 
प्रयागराज:- महाकुम्भ क्षेत्र मे डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य महाराज जी के शिविर मे श्रीमद भागवत कथा संपन्न। सेक्टर 17 मे नागवासुकी मार्ग पर 15 जनवरी से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमे कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य के सानिध्य मे कई संतो महात्माओ ने हिस्सा लिया साथ ही कथा व प्रवचन दिया। 15 जनवरी से 21 फरवरी तक चले श्रीमद भागवत कथा मे श्रद्धांलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।  कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य ने महाकुम्भ प्रसाशन की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया साथ ही उनकी खामियों को बताया। कथा व्यास अनंत श्री विभूषित डॉ श्याम सुन्दर पाराशर जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन ने श्रीमद कथा का मूल वर्णन किया। 113 संतो ने वैदिक मंत्रो के साथ कथा का पाठ करके सनातन की मजबूती को बताया। कथा मे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी जिसमे पंडाल छोटा पड़ गया। कथा को सुनने के लिए श्रद्धालू पंडाल के बाहर रोड पर खड़े होकर कथा व प्रवचन सुन रहे थे। डॉ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य ने आगे बताया की शिविर मे और भी कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा इसके साथ ही यज्ञ हवन व पूजा का भी आयोजन किया गया.



Blogger द्वारा संचालित.