Header Ads

महाकुंभ मेला को हिंदू विरोधियों की नजर लग गई... आखिर क्‍यों भड़क गए महंत रविंद्र पुरी?



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज: अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने विपक्ष पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि सनातन और हिंदू विरोधियों की नजर महाकुंभ मेले को लग गई है। इस वजह से यहां दुर्घटना घटी।

महाकुंभ नगर में हुए हादसों के बाद उत्‍तर प्रदेश सरकार को विपक्ष के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष महंत रविंद्र पुरी लगतार मेला प्रशासन का बचाव कर रहे हैं। उनका कहना है कि महाकुंभ मेला को सनातन और हिंदू विरोधियों की नजर लग गई है। इसीलिए महाकुंभ में दुर्घटना घटी है।

इससे पहले महंत रविंद्र पुरी ने भगदड़ के पीछे विपक्षी दलों की साजिश का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा कि आपने देखा होगा जहां कहीं भी महाकुंभ होता है, उस समय कई लोग बीच में अनजान बनकर ऐसा पत्‍थर मारेंगे कि पूरी भीड़ तितर बितर हो जाएगी और धक्‍कामुक्‍की हो जाएगी। हो सकता है कि ये किसी की साजिश हो। ये जांच का विषय है। जांच के लिए जो कमेटी बनी है, वह अच्‍छा काम हुआ है।

अखिलेश यादव के आरोपों का दिया जवाब

महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि मेला प्रशासन ने अपनी भूमिका बहुत अच्‍दी तरह से निभाई है। अब जो हो चुका वो हो चुका। अब आगे आने वाले स्‍नान पर ध्‍यान केंद्रित करना है। बसंत पंजमी का स्‍नान दिव्‍य हो, इसका प्रयास किया जा रहा है। अखिलेश यादव ने आरोप लगाए थे कि जैसा प्रचार किया गया वैसी व्‍यवस्‍था नहीं थी, इस पर महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि इस समय किसी पर आरोप लगाना ठीक नहीं है। हमारा प्रयास यही होना चाहिए कि महाकुंभ अच्‍छा हो।

Blogger द्वारा संचालित.