नववर्ष पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की मासिक बैठक आयोजित...
प्रयागराज। नववर्ष के अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब की एक विशेष बैठक सिविल लाइंस स्थित शहीद वॉल पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के संस्थापक संयोजक वीरेंद्र पाठक ने की, जिन्होंने सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी ने सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कैलेंडर भेंट कर अपनी शुभेच्छा व्यक्त की।
बैठक में महाकुंभ 2025 के कवरेज को लेकर गहन चर्चा हुई। क्लब के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने पत्रकारों को महाकुंभ कवरेज के लिए पास बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और सभी दस्तावेज समय पर तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने महाकुंभ कवरेज के दौरान पत्रकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में पूर्व अध्यक्ष संदीप तिवारी, सचिव कुलदीप शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैय्यद मोहम्मद आमिर, अनुपम शुक्ला, आरव भारद्वाज, आशीष भट्ट, धीरज कुमार समेत कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक के दौरान नए साल की खुशियां मनाते हुए आगामी महाकुंभ कवरेज की रूपरेखा पर चर्चा ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।
Post a Comment