Header Ads

महाकुंभ: 30 लोगों की दर्दनाक मौत, प्रशासन ने बताया आधी रात को कैसे मची थी भगदड़..



रिपोर्ट: विजित कुशवाहा

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर दुखद घटना. भीड़ के दबाव से बैरिकेड टूटने से मची अफरा-तफरी में 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु, 90 से अधिक घायल. 25 मृतकों की पहचान हुई, कई बाहरी राज्यों के श्रद्धालु शामिल. 36 घायलों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी. मुख्यमंत्री ने संतों से आग्रह किया, अमृत स्नान में देरी से भाग लिया. मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन 1920 जारी की. VIP प्रोटोकॉल रद्द किया गया। 

Blogger द्वारा संचालित.