Header Ads

महाकुम्भनगर मे 27 जनवरी को होने वाली धर्म संसद पर महामंडेलश्वर श्री ऋषि भारतीजी महाराज ने कहा हम सनातन बोर्ड का गठन कराकर रहेंगे...



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज:- अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्रपुरी महाराज के बयान कि हम प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी से दक्षिणा में सनातान धर्म बोर्ड बने और वक्फ बोर्ड की समाप्ति हो इसको दक्षिणा के रूप में माँगा है। इनके बयान पर जूना अखाड़ा के महामंडेलेश्वर श्री ऋषि भारती जी ने कहा कि हम उनकी मांग के साथ हमारी पूरी सहमति रखते है, इससे हमारा सनातन धर्म मजबूत होगा लोगों में शांती सद्भाओ आएंगा और अगर ऐसा होता है तो गुरुकुल की मांग हम रखेंगे और पूरे भारत मे गुरुकुल खोला जायेगा,क्योंकि गुरुकुल मे जो संस्कार सिखाये जाते थे वो मैकाले पद्धति या कान्वेंट मे नहीं सिखाये जाते साथ में ही उन्होंने 27 जनवरी को होने वाले धर्म संसद के लिए देवकी नंदन ठाकुर के बयान पर भी अपनी सहमति जताई, उनका बयान था कि अगर सनातन धर्म बोर्ड का गठन नहीं होता है और वक्फ बोर्ड की समाप्ति नहीं होती तो हम महाकुम्भ से वापस नहीं जायेगे उनके इस बयान पर श्री ऋषि भारतीजी ने हामी भर दी है और उन्होंने कहा है कि हम भी साथ हैं साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन की मजबूति के लिए आज दुनिया से हिंदू धर्म सनातन को मानने वाले लोग महाकुम्भ में आ रहे हैं और उनके शिवीर में दो दुशमन देशों के लोग यानि की रशीया और यूक्रेन के लोग जहां विदेशों में लड़ाई कर रहे हैं वहीं उनके शिवीर में उन दोनों देशो के लोग आकर दीक्षा ले रहे और आपस मे प्यार का पैगाम बाँट रहे हैं साथ में ऋषि भारतीजी ने कहा कि 26 जनवरी को हम लोग सद्भावना के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जिसके उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम भी रखेंगे और इसके साथ ही देशवाशियों से गुजारिश की कि इस महाकुम्भ मे श्रद्धालु दूर दूर से आ रहे है तो मीडिया उन्हें कवर करें लेकिन साथ में वो उन चीजों को भी हाईलाइट करें जिससे हमारे समाज में एक अच्छा सन्देश जाए साथ ही सकारात्मक सोच बढ़े क्योंकि सकारात्मक बातें फैलेगी तो हमारा समाज कहीं न कहीं सनातन को मजबूत करेगा।

Blogger द्वारा संचालित.