Header Ads

महाकुम्भ मे ब्रह्मलीन हुए दद्दा जी के शिष्य, बड़े बेटे डॉ अनिल शास्त्री जी की अगुवाई मे 24 से 30 जनवरी तक चलेगा महायज्ञ, सवा करोड़ शिवलिंग का होगा निर्माण....



रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा

प्रयागराज:- ब्रह्मलीन हुए दद्दा स्वामी की पुण्य स्मृति में उनके शिष्य, बड़े बेटे अनिल की अगुवाई में इस बार महाकुंभ में महायज्ञ करने जा रहे हैं। सेक्टर-9 गंगेश्वर मार्ग स्थित शिविर में महायज्ञ 24 से 30 जनवरी तक चलेगा, जिसमें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व पूजन किया जाएगा। तीर्थराज प्रयाग में चल रहे महाकुम्भ क्षेत्र में गृहस्थ संत डॉ अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्य का आयोजन संगम की रेती पर होगा। धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में वैसे तो पूरे वर्ष धार्मिक आयोजनों के अनुष्ठान का सिलसिला जारी रहता है लेकिन महाकुम्भ मेले की बात करें तो संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु पूरे 6 दिनों तक पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी के शिविर में बालू के कणों का पार्थिव शिवलिंग बनाकर शिव की भक्ति में रमें नजर आते हैं ऐसे में फिल्म अभिनेता राजपाल यादव दद्दा जी के शिविर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर मोक्षदायिनी मां गंगा जमुना अदृश्य सरस्वती के तट पर संगम में डुबकी लगाते है। 

डॉ अनिल शास्त्री जी से आशीर्वाद लिए राजपाल यादव जी नें कहा कि संगम क्षेत्र की छटा निराली है, प्रयागराज संगम उनकी साँसो में है। दिल की धड़कनो में प्रयागराज संगम बसता है। पूज्य गुरुदेव दद्दा जी से जुड़ा जिन्होंने सदैव जीवन जीने के तरीके को तनाव मुक्त होकर कैसे जीते हैं उस पर ज्ञान मिला दद्दा जी की प्रेरणा ही उन्हें हर बार संगम की रेती खींच लाती है। महाकुम्भ सेक्टर 9 में स्थित शिविर में पहुंचे और पूज्य गुरुदेव पंडित देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” पूज्य जिज्जी की असीम कृपा से पूज्य बड़े भैया डॉ अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में जहां दद्दा जी शिष्य मंडल भारतवर्ष, शिव भक्तों के द्वारा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगो का निर्माण व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किए जायेगे।
देश के जाने माने गृहस्थ संत पूज्य पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उनके दद्दा जी के बड़े पुत्र गृहस्थ संत पूज्य डॉ० अनिल शास्त्री जी के सानिध्य में अनिल शास्त्री जी ने बताया हैं कि दद्दा जी शिष्य मंडल प्रयागराज एवं भारतवर्ष के सहयोग से रामलीला मंचन के साथ संगम की रेती पर असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का महायज्ञ एवं महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा। 

Blogger द्वारा संचालित.