Header Ads

अधिवक्ता ने तहसील में तैनात अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप..

रिपोर्ट:- विजित कुशवाहा 

प्रयागराज. करछना तहसील में तैनात अधिकारियों पर अधिवक्ता सहित लोगों ने लगाए गंभीर आरोप अधिकारियों से मिली भगत कर जमीन का घोटाला करने का लगाया गया गंभीर आरोप। प्रयागराज के सिविल लाइंस स्थित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के नारद सभागार में आज मंगलवार को अधिवक्ता तथा स्थानीय लोगों द्वारा प्रेस वार्ता कर यमुनानगर के करछना तहसील मैं तैनात अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं अधिवक्ता के मुताबिक वह जिला न्यायालय के अधिवक्ता है तथा नैनी स्थित उनकी जमीन तथा एक अन्य व्यक्ति की जमीन को अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर गलत तरीके से फर्जीवाड़ा किया गया है। अधिवक्ता के मुताबिक इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में तथा अन्य अधिकारियों से भी की जा चुकी है। अधिवक्ता तथा स्थानीय व्यक्ति द्वारा आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है।

Blogger द्वारा संचालित.