फाफामऊ थाना क्षेत्र में मारपीट और लूट, पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप..
प्रयागराज. फाफामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेरी का पूरा में विवाद के चलते मारपीट और लूट की गंभीर घटना सामने आई है। पीड़िता नीतू यादव ने आरोप लगाया है कि 9 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे जब वह अपने खेत में काम कर रही थी तभी गांव के रहने वाला एक व्यक्ति 8-10 अज्ञात साथियों के साथ खेत पर कब्जा करने पहुंचे। जब नीतू यादव ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट शुरू कर दी।
नीतू यादव ने बताया कि उनके पति जो विधानसभा में संविदा कर्मचारी हैं उस वक्त घर पर मौजूद थे। पति के घटनास्थल पर पहुंचने पर आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता के घर में घुसकर तोड़फोड़ की उनके पति का मोबाइल फोन, महिला की सोने की चेन और 5000 की नकदी लूट ली।
पीड़ित परिवार ने बताया कि पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। इसके बावजूद, जब घटना की सूचना पुलिस को दी गई और 112 नंबर पर कॉल किया गया तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल तो भिजवाया लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि फाफामऊ पुलिस उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बजाय तहरीर बदलने का दबाव बना रही है। पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पीड़िता के पति ने बताया कि उन्होंने सोमवार को डीसीपी गंगानगर से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इसके बाद एसीपी थरवई को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।
पीड़िता ने यह भी बताया कि जिस जमीन पर आरोपी कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं वह मामला न्यायालय में विचाराधीन है।
पीड़ित महिला ने योगी आदित्यनाथ सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज करे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
Post a Comment