Header Ads

रेलवे की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग, भाजपा नेत्री की सुरक्षा की गुहार



प्रयागराज। भाजपा नेत्री पल्लवी सिंह ने आज पत्रकारों से वार्ता के दौरान रेलवे की जमीन बढ़ाने की गुहार रेलवे के उच्च अधिकारियों से करते हुए अपनी भी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पल्लवी सिंह का आरोप है कि भू माफिया मिली भगत से जमीन कब्जा कर रहे हैं अगर उनका कोई प्रतिरोध करता है तो वह उसके पीछे पड़ जाते हैं फर्जी एफ आई आर दर्ज करते हैं साथ ही उसे तरह-तरह से प्रताड़ित भी करते हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर वह रेलवे के उच्च अधिकारियों से भी मिली और उनको शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में जब वह पुलिस के पास गई तो पुलिस भू माफियाओं का संरक्षण कर रही है। उनके ऊपर हमला होता है जिसके दस्तावेदी सबूत उनके पास मौजूद है। उन्होंने एक धार्मिक स्थान की आड़ में रेलवे की जमीन कब्जा करने से बचने के लिए उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है साथ ही अपने जान माल की रक्षा की भी मांग की है।

Blogger द्वारा संचालित.