प्रयागराज में भगतसिंह जन अधिकार यात्रा के तीसरे दिन हुई संगोष्ठी
liveindia7. दिशा छात्र संगठन, नौजवान भारत सभा, बिगुल मज़दूर दस्ता और भारत की क्रांतिकारी मज़दूर पार्टी समेत विभिन्न प्रगतिशील और संगठनों की ओर से निकाली जा रही ‘भगतसिहं जनअधिकार यात्रा’ का आज रविवार को प्रयागराज में तीसरा दिन रहा। आज यात्रा के तहत अंजुमन रूहे अदब पुस्तकालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को जानेमाने वैज्ञानिक, शायर और डाक्यूमेंट्री फ़िल्म निर्देशक गौहर रज़ा ने छात्रों व युवाओं का आह्वान किया।
Post a Comment