आज वायुसेना दिखाएगी अपना शौर्य, प्रयागराज के आसमान पर आज गरजेंगे मेराज़, सुखोई, राफेल
Liveindia7 (फोटो सभागार - अर्पित कौशल). वायुसेना का स्थापना दिवस आज मनाया जा रहा है। प्रयागराज में संगम क्षेत्र में जहां देश की सुरक्षा में लगे लड़ाकू विमान अपना शौर्य दिखाएंगे तो वहीं मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड होगी। आयोजन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी शिरकत की।
झंडे के ऊपरी हिस्से में दाएं कोने पर किया गया है बदलाव.
वायुसेना का वर्तमान ध्वज नीले रंग का है। इसमें पहले चतुर्थांश में राष्ट्रीय ध्वज है और केंद्र में राष्ट्रीय ध्वज के रंगों, यानी केसरिया, सफेद और हरे रंग से बना एक गोलाकार घेरा है। इस पताका को 1951 में अपनाया गया था। एयरफोर्स की तरफ से जारी बयान में कहा गया, वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से दिखाने के लिए अब एक नया ध्वज बनाया गया है। झंडे के ऊपरी हिस्से में दाएं कोने पर बदलाव किया गया है। फ्लाई साइड की ओर वायुसेना क्रेस्ट को शामिल किया जाएगा।
भारतीय वायु सेना के ध्वज का अनावरण
भारतीय वायु सेना (IAF) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने यूपी के प्रयागराज में बमरौली वायु सेना स्टेशन पर वायु सेना दिवस समारोह के दौरान नई भारतीय वायु सेना के ध्वज का अनावरण किया।
वायुसेना प्रमुख करेंगे अनावरण
वायुसेना के ध्वज का अनावरण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान की मौजूदगी में होगा। वायुसेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रतिबिंबित करने के लिए नया एलएएफ ध्वज बनाया गया है। नया ध्वज की डिजाइन कैसी होगी, उसकी तस्दीक उसके अनवारण के बाद ही होगी।
वायुसेना को आज मिलेगा नया ध्वज
नौसेना के बाद अब वायुसेना को भी नया ध्वज मिलने जा रहा है। प्रयागराज में वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर नए ध्वज का अनावरण वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी करेंगे। यहां मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में आयोजित वायुसेना की परेड के बाद वायुसेना के नए ध्वज का अनावरण होगा।
IAF प्रमुख बमरौली वायु सेना स्टेशन पहुंचे
भारतीय वायु सेना (IAF) प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी वायु सेना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए यूपी के प्रयागराज में बमरौली वायु सेना स्टेशन पहुंच गए हैं।
काफी दिनों से चल रही है इस आयोजन की तैयारी
प्रयागराज में इस आयोजन की काफी दिनों से तैयारी चल रही है। वायुसेना के तमाम लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर पिछले कुछ दिनों से इसका अभ्यास भी कर रहे हैं। फिलहाल, बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड सुबह 7:40 बजे शुरू हो जाएगी। जो दो घंटे से ज्यादा समय तक चलेगी, वहीं संगम क्षेत्र में वायुसेना का फ्लाई पास्ट दोपहर 2:50 बजे से शुरू हो जाएगा जो शाम तकरीबन पांच बजे तक चलेगा।
भारतीय वायुसेना का 91वां स्थापना दिवस
वायुसेना दिवस पर आठ अक्तूबर को वृहद स्तर पर आयोजन होते हैं। इस मौके पर आमतौर पर दिल्ली मुख्यालय में परेड और फ्लाई पास्ट का आयोजन होता रहा है। पूर्व में पालम फिर हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद पर आयोजन हुआ है, लेकिन पिछले वर्ष चंडीगढ़ में आयोजन हुआ था। इसी क्रम में इस बार 91वें स्थापना दिवस पर प्रयागराज में आयोजन की घोषणा की गई। इस तरह से यह दूसरा मौका है जब दिल्ली एनसीआर से बाहर वायुसेना दिवस का आयोजन होगा।
Indian Air Force Day Live: आज वायुसेना दिखाएगी अपना शौर्य, IAF प्रमुख ने नए ध्वज का किया अनावरण
वायुसेना का स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा। इस दौरान संगम क्षेत्र में जहां देश की सुरक्षा में लगे लड़ाकू विमान अपना शौर्य दिखाएंगे तो वहीं मध्य वायु कमान मुख्यालय बमरौली में वायु योद्धाओं की परेड होगी। आयोजन में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी शिरकत करेंगे। आठ अक्तूबर को ही वायुसेना के नए ध्वज का भी अनावरण होगा।
Post a Comment