प्रयागराज मे अभी भी अतीक के गुर्गो का आतंक कायम
प्रयागराज.(Liveindia7). प्रयागराज । पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद की नित नई कहानी रोज प्रकाश में आती है।ताजा मामला प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत लखनपुर का है जहां के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति शाह नूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी जमीन पर अतीक अहमद के गुर्गे जो कि उमेश पाल अपहरण कांड का भी आरोपी है उसने कब्जा कर लिया है और साथ ही उनकी दुकान का शटल तोड़ 15 कुंतल सरिया भी चोरी कर लिया है 70 वर्षी शाहशानू ने बताया कि अब्बास अली उर्फ अलमदार सहित उसके पांच और भाई ने मिलकर उनकी जमीन की मिट्टी खोद ली और उसे पर कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की तो खाने से पुलिस आई और उल्टा उन्हें ही अपने साथ ले गई वृद्धा शाहनूर ने बताया कि पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की साथी पीड़ित का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अतीक अहमद के गुरु के ऊपर कारवाई कर रहे लेकिन अतीक अहमद के गृह क्षेत्र प्रयागराज में उसके गंज आज भी लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं और उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
Post a Comment